Motivational Shayari in Hindi की इस पोस्ट में आपका स्वागत है. दोस्तों यदि आप अपने आपको Motivate रखना चाहते है. ताकि अपने जीवन कामियाबी की बुलंदी तक जासके तो इसलिए अपने आपको मोटीवेट करते रहने की ज़रुरत है. अगर आप Motivation के लिए Motivational Shayari hindi. Motivational quotes in Hindi. या Motivational status in Hindi तलाश कर रहे है. तो आप बिकुल सही वेबसाइट पर आये है. इस पोस्ट में हम Motivational Hindi Shayari का एक छोटा सा कलेक्शन शेयर कर रहे है. जिसे पढ़ कर आप अपने आपको Motivate करते रेहसकते है. दोस्तों इस पोस्ट को पढ़ कर खुदको मोटीवेट करे और अपने जानने वालो के साथ ज़रूर शेयर करे साथ हमें अपने सुझाव कमेंट बॉक्स के ज़रिए दे. और हमें हमारी गलतियां सुधर करने में मदद करे. धन्यवाद्.
2 Line Motivational Shayari In Hindi.
जो अपने कदमो की काबिलियत पर विश्वास रखते है.
वही मंजिल तक पहुँचते है.
आँखों में जीत के सपने हैं,
ऐसा लगता है अब जिंदगी के हर पल अपने हैं।
Read also : Bewafa Shayari in English Font for Boy.
बड़ा सोचो, जल्दी सोचो, आगे सोचो.
विचारों पर किसी का एकाधिकार नहीं है.
हारना सबसे बुरी विफलता नहीं है.
कोशिश ना करना ही सबसे बड़ी विफलता है.
भरोसा खुद पर रखो तो ताकत बन जाती है.
और दूसरों पर रखो तो कमजोरी बन जाती है.
hindi motivational shayari.
अपनी कामयाबी को इतना छोटा ना समजो.
सिर्फ नसीब वालो को नसीब होती है यह.
निचे गिरना, दुर्घटना हो सकती है.
लेकिन गिर कर न उठना आपकी इच्छा.
Read also : Heart Touching Lines In Hindi.
फिर तो ख़ामोशी भी सुनती है दुनिया.
लेकिन पहले धूम मचानी पड़ती है.
गलती करना बुरा नहीं है.
गलती से सीख ना लेना बुरा है.
सफलता, असफलता तो शब्द मात्र है.
असली मज़ा तो काम में होता है.
यदि हार की कोई संभावना ना हो तो.
जीत का कोई अर्थ नहीं है.
यदि हम अपने काम में लगे रहे तो.
हम जो चाहें वो कर सकते हैं.
यदि आप सच की राह पर चल रहे हैं तो.
याद रखिये की ईश्वर सदा आपके साथ है.
motivational shayari in hindi text.
हीरे को परखना है तो अँधेरे का इंतजार करो.
धूप में तो काँच के टुकड़े भी चमकने लगते हैं.
अपने मिशन में कामयाब होने के लिए आपको.
अपने लक्ष्य के प्रति एकचित्त निष्ठावान होना पड़ेगा.
जैसे ही भय आपके करीब आये.
उसपर आक्रमण कर उसे नष्ट कर दीजिये.
Read also: Gulzar Shayari | Gulzar ki Shayari | Zindagi Gulzar hai.
कभी भी हारने दे डर को.
जितने के उत्साह से बढ़ा मत होने दो.
मंजिल चाहे कितनी भी उंची क्यो ना हो.
दोस्तो रास्ते हमेशा पेरो के नीचे होते हे.
ऊपर वाला महँगी घड़ी सबको दे.
पर मुश्किल घड़ी किसी को न दे.
सोचने से कहाँ मिलते हैं तमन्नाओं के शहर.
चलना भी जरुरी है मंजिल को पाने के लिए.
समुंदर में उतर लेकिन उभरने की भी सोच.
डूबने से पहले… गहराई का अंदाज़ा लगा.
अपने हौसले बुलंद कर. मंज़िल तेरे बहुत करीब है.
बस आगे बड़ता जा. यह मंज़िल ही तेरा नसीब है.
Inspirational And Motivational Shayari In Hindi.
एक सूरज था कि तारों के घराने से उठा.
आँख हैरान है क्या शख़्स ज़माने से उठा.
भूखा पेट, खाली ज़ेब और झूठा प्रेम.
इंसान को बहुत कुछ सिखा देता हैं.
मंजिलें क्या है रास्ता क्या है.
हौसला हो तो फासला क्या है.
मंज़िल पाना तो बहुत दूर की बात हैं.
गुरूर में रहोगे तो रास्ते भी न देख पाओगे.
जीत हासिल करनी हो तो क़ाबिलियत बढ़ाओ.
क़िस्मत की रोटी तो कुत्तों को भी मिला करती है.
Read also : Yaad Shayari in Hindi.
जो मजिंलो को पाने की चाहत रखते.
वो समंदरो पर भी पथरो के पुल बना देते है.
सुना है आज समंदर को खुद पे गुमान आया है.
उधर ही ले चलो कश्ती जहाँ तूफान आया है.
जीत निश्चित हो तो कायर भी लड़ सकते हैं. बहादुर वे कहलाते हैं.
जो हार निश्चित हो. फिर भी मैदान नहीं छोड़ते.
4 line motivational shayari in hindi.
रो कर मुस्कुराने का मजा ही कुछ और है.
जिंदगी में कुछ खो कर पाने का मजा ही कुछ और है.
ज़िन्दगी में हार और जीत तो लगी ही रहती है.
लेकिन हार के जीतने का मजा ही कुछ और आता है.
ये ज़िन्दगी हसीं है इस से प्यार करो.
अभी है रात तो सुबह का इंतज़ार करो.
वो पल भी आएगा जिसकी ख्वाहिश है आपको.
रब पर रखो भरोसा वक़्त पर एतबार करो.
Read also : Barish Shayari in Hindi / Hinglish.
साहिल पे पहुंचने से इनकार किसे है लेकिन.
तूफ़ानो से लड़ने का मज़ा ही कुछ और है.
कहते है, कि किस्मत खुदा लिखता है लेकिन.
उसे मिटा के खुद गढ़ने का मजा ही कुछ और है.
जीवन में दो ही लोग असफल होते हैं.
एक वो जो सोचते हैं लेकिन करते नहीं.
दूसरे वो जो करते हैं पर सोचते नहीं.
मोटिवेशनल शायरी फॉर स्टूडेंट्स इन हिंदी.
बेहतर से बेहतर कि तलाश करो.
मिल जाये नदी तो समंदर कि तलाश करो.
टूट जाता है शीशा पत्थर कि चोट से.
टूट जाये पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो.
काम करो ऐसा कि एक पहचान बन जाये.
हर कदम ऐसा चलो कि निशान बन जाये.
यहाँ ज़िन्दगी तो हर कोई काट लेता है.
ज़िन्दगी जियो इस कदर कि मिसाल बन जाये.
Read also : Attitude Shayari in English.
सुख दुःख की धूप-छाँव से आगे निकल के देख.
इन ख्वाहिशों के गाँव से आगे निकल के देख.
तूफान क्या डुबायेगा तेरी कश्ती को.
आँधियों की हवाओं से आगे निकल दे देख.
नज़र-नज़र में उतरना कमाल होता है.
नफ़स-नफ़स में बिखरना कमाल होता है.
बुलंदियों पे पहुँचना कोई कमाल नहीं.
बुलंदियों पे ठहरना कमाल होता है.
नहीं चल पायेगा वो एक पग भी.
भले बैसाखियाँ सोने की दे दो.
सहारे की जिसे आदत पड़ी हो.
उसे हिम्मत खड़े होने की दे दो.
तिनका-सा है हौसला.
बना कर रखोगे.
तभी तो बना रहेगा घौसला.
Inspirational Shayari In Hindi.
गम के अंधेरों में.
खुद को बेकरार ना कर.
सुबह जरूर आएगी.
सुबह का इंतजार कर.
जीवन में आगे बढ़ना है तो.
कभी कभी बहरे हो जाओ…
क्योंकि अधिकतर लोगों की बातें मनोबल गिराने वाली होती हैं.
हर तकलीफ से इंसान का.
दिल दुखता बहुत है.
पर हर तकलीफ से इंसान.
सीखता भी बहुत है.
Read also : सैड शायरी – Sad Love Shayari | Best Collection Of Hindi Shayari.
वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे.
इंसान वही जो अपनी तकदीर बदल दे.
कल क्या होगा कभी मत सोचो.
क्या पता कल वक्त खुद अपनी तस्वीर बदल ले.
तू खुद की खोज में निकल.
tu किस लिए हताश हैं.
तू चल तेरे वजूद की.
समय को भी तलाश हैं.
खतरनाक मोटिवेशनल शायरी.
चलता रहूँगा पथ पर.
चलने में माहिर बन जाऊंगा.
या तो मंजिल मिल जाएगी.
या
अच्छा मुसाफ़िर बन जाऊंगा.
Read also : Waqt shayari And Quotes in Hindi.
बिना मेहनत के तख्तो-ताज नहीं मिलते.
ढूंढ़ लेते हैं अंधेरों में मंजिल अपनी.
क्योंकि जुगनू कभी रौशनी के मोहताज़ नहीं होते.
शाम सूरज को ढ़लना सिखाती है. शमा परवाने को जलना सिखाती है.
गिरने वाले को होती तो है तकलीफ. पर ठोकर ही इंसान को चलना सिखाती है.
latest inspirational shayari in hindi.
खोल दे पंख मेरे, कहता है परिंदा. अभी और उड़ान बाकी है.
जमीं नहीं है मंजिल मेरी. अभी पूरा आसमान बाकी है.
लहरों की ख़ामोशी को समंदर की बेबसी मत समझ ऐ नादाँ.
जितनी गहराई अन्दर है. बाहर उतना तूफ़ान बाकी है.
सिक्का दोनों का होता है.
Heads का भी और Tale का भी.
पर वक्त सिर्फ उसका होता है.
जो पलट कर उपर आता है.
मुश्किलें दिलों के इरादों को आजमाएंगी.
आँखों के पर्दों को निगाहों से हटाएँगी.
गिरकर भी हम को संभलना होगा.
ये ठोकरें ही हमको चलना सिखाएंगी.
Read also : Nafrat Shayari, Hate Quotes, Hate Love Quotes For Whatsapp, Facebook, and Instagram in Hindi.
मंजिल पर सफलता का निशान चाहिए.
होंठों पे खिलती हुई मुस्कान चाहिए.
बहलने वाले नहीं हम छोटे से टुकड़े से.
हमें तो पूरा का पूरा आसमान चाहिए.
जीत की ख़ातिर बस जूनून चाहिए.
जिसमें उबाल हो ऐसा खून चाहिए.
ये आसमां भी आ जाएगा ज़मीं पर.
बस इरादों में जीत की गूँज चाहिए.
संघर्ष में आदमी अकेला होता है.
सफलता में दुनिया उसके साथ होती है.
जिस-जिस पर ये जग हँसा है.
उसीने इतिहास रचा है…
1 thought on “Motivational Shayari in Hindi”
Comments are closed.