Truth of Life Quotes in hindi की इस पोस्ट में आपका स्वागत है. दोस्तों अगर लाइफ कोट्स तलाश कर रहे है. तो आप बिकुल सही स्थान पर आये है। इस पोस्ट में आपको बोहोत ही बेहतरीन Truth of Life Quotes in hindi का कलेक्शन देखने को मिलेगा. जिसे आप बिना किसी परेशानी के अपने फेसबुक, व्हाट्सप्प , इंस्टाग्राम , डायरेक्ट बिना किसी परेशानी के शेयर कर सकते है. आशा करते है के आपको हमारा यह छोटासा Truth of Life Quotes in hindi कलेक्शन पसंद आएगा. हम आपके लिए और भी Truth of Life Quotes in hindi अपडेट करते रहेंगे. अपडेट को पाने के लिए इस पोस्ट को शेयर करे और ब्लॉग को फॉलो करे.
Truth of Life Quotes in hindi
“मछली पकड़ने तो हर रोज जाया जा सकता है. लेकिन हर रोज मछली पकड़ में आ जाए ऐसा नहीं होता है. ”
“जीवन के बारे में ज्यादा व्यथित न हों. इससे आप बच कर निकलने वाले तो हैं नहीं.”
universal truth quotes in hindi
Read also: Motivational Quotes in English
“जीवन में सबसे कठिन कार्य यह समझ पाना है कि कौन से पुल तो पार करें. और कौन से नष्ट करें.”
“अपनी खराब आदतों पर जीत हासिल करने के समान जीवन में कोई और आनन्द नहीं होता है.”
“एक दिन आपका पूरा जीवन एक क्षण के लिए आपकी निगाहों के सामने झलकेगा. कोशिश करें कि यह देखने लायक हो.”
“जीवन या तो स्वीकार किया जा सकता है या बदला जा सकता है. अगर स्वीकार न किया जाए तो बदलना आवश्यक है. और अगर बदला नहीं जा सकता, तो स्वीकार करना आवश्यक है.”
“जीवन तूफान के चले जाने का इंतज़ार करने में नहीं. यह तो बरसात में भी भीगने का आनंद लेने में है.”
reality truth of life quotes in hindi
“अधिक ध्यान उस पर दें जो आपके पास है. उस पर नहीं जो आपके पास नहीं है.”
Read also : Dr. APJ Abdul Kalam Quotes
दुनिया बर्थडे केक की तरह है. अपना हिस्सा लें. लेकिन बड़ा हिस्सा छोड़ दें.
जीवन को गतिशील रखने के लिए कुछ इच्छा आवश्यक हैं.
जिन्दगी वैसी नहीं है जैसी आप इसके लिए कामना करते हैं. यह तो वैसी बन जाती है जैसा आप इसे बनाते हैं.
जीवनभर ज्ञानार्जन के बाद मैं केवल इतना ही जान पाया हूं कि मैं कुछ भी नहीं जान पाया हूं.
relationship truth of life quotes in hindi
लम्बी जिंदगी सब चाहते हैं, बूढ़ा होना कोई नहीं चाहता.
किसी भी व्यक्ति के पास स्वयं को अभिव्यक्त करने का केवल एक ही माध्यम होता है: उसका जीवन.
आदर्श, अनुशासन, मर्यादा, परिश्रम. ईमानदारी तथा उच्च मानवीय मूल्यों के बिना किसी का जीवन महान नहीं बन सकता है.
हम जीवन से वही सीखते हैं. जो उससे वास्तव में सीखना चाहते हैं.
Read also: Sad Status in English | Sad Quotes in English | Sad Thoughts in English
आत्मज्ञान, आत्मसम्मान. आत्मसंयम यह तीनों ही जीवन को परम सम्पन्न बनाते हैं.
साझा की गई खुशी दुगनी होती है. साझा किया गया दुख आधा होता है.
truth of life quotes in hindi two lines
ज़िन्दगी जीने के दो तरीके होते है! पहला: जो पसंद है उसे हासिल करना सीख लो! दूसरा: जो हासिल है उसे पसंद करना सीख लो !
जिंदगी की जड़ें जब स्पष्ट जीवनमूल्यों. उद्देश्य और समर्पण में होती हैं. वह दृढ और अडिग होती है.
जब से मैंने जाना कि जीवन क्षणभंगुर है. में करुणा में डूब गया.
Read also : Motivational quotes by Sandeep Maheshwari in Hindi
जीवन में आनन्द को कर्तव्य बनाने की अपेक्षा कर्तव्य को आनन्द बनाना अधिक महत्वपूर्ण हैं.
मरते तो सभी हैं. लेकिन महत्वपूर्ण यह हैं कि आपने अपनी जिंदगी किस प्रकार गुजारी हैं.
जीवन में कभी समझौता करना पड़े तो कोई बड़ी बात नहीं है. क्योंकि, झुकता वही है जिसमें जान होती है. अकड़ तो मुरदे की पहचान होती है.
truth of life quotes in hindi font
किसी चीज की कीमत यह है कि आप उसके बदले में अपनी कितनी जिंदगी लगा देते हैं.
जीवन का सबसे बड़ा उपयोग इसे किसी ऐसी चीज में लगाने में है. जो इसके बाद भी रहे.
जिंदगी लोगों से प्रेम करने,उनकी सेवा करने. उन्हें सशक्त बनाने और उन्हें प्रोत्साहित करने का नाम है.
Read also : Sad Quotes in Urdu | Sad Status in Urdu | Sad Thoughts in Urdu
जीवन एक आग है. जो खुद को भी झुलसा देती है, लेकिन जब एक शिशु जन्म लेता है. ये आग फिर भड़क उठती है.
सार्थक जीवन में समस्याएं हो सकती हैं. परन्तु उसमें कोई पश्चाताप नहीं होना चाहिए.
जीवन छोटा है, पर सुंदर है.
जिंदगी एक उबाऊ कहानी की तरह है, जिसे दो बार सुना गया हो. लेकिन एक उंघते हुए इंसान के कानों की सफाई कर देने के लिए ये बेहतरीन साधन है.
real life quotes in hindi
जीवन विकास का सिद्धान्त है. स्थिर रहने का नहीं.
जिंदगी में खुश रहना है तो हँसने का बहाना तलाशें.
जिंदगी का हर पल कुछ न कुछ सिखाता है.
Read also : Sad Quotes in Hindi | Sad Status in Hindi | Sad Thoughts in Hindi
जीवन एक नाटक है. यदि हम इसके कथानक को समझ ले तो सदैव प्रसन्न रह सकते हैं.
जीने के लिए तो एक पल ही काफी है. बशर्ते आपने उसे किस तरह जिया.
जिस जीवन कि समीक्षा व परख न की गई हो. वह जीने योग्य ही नहीं है.
जिसने जीवन मे संघर्ष नहीं किया उसका जीवन व्यर्थ है.
1 thought on “Truth of Life Quotes in Hindi”
Comments are closed.